खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IND vs AUS: स्मिथ की फील्डिंग देख वापस लौट गए कोहली, वर्ल्ड कप की तरह रनआउट हो गए अक्षर पटेल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर विराट कोहली और उनमें कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ की शानदार थ्रो के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके आउट होने के बाद दो बल्लेबाजों के बीच हुए कंफ्यूजन पर सवाल उठ रहे हैं।

स्टीव स्मिथ की फील्डिंग देख वापस लौट गए कोहली

ये नजारा 29वें ओवर में देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने अक्षर पटेल को गेंद डाली तो बल्लेबाज ने फुल टॉस गेंद को मिडविकेट की ओर मोड़ दिया। इसके बाद वे तेजी से भागे, लेकिन विराट कोहली भागने की बजाय बॉल की दिशा को देखते रहे। जैसे ही विराट ने स्मिथ को डाइव लगाकर गेंद पकड़ते देखा, वे ठिठके और वापस नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर आ गए। विराट को वापस जाते देख लगभग उनके पास आ चुके अक्षर मरते क्या न करते…वे वापस अपने एंड की ओर भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

एलेक्स कैरी ने बिखेर डालीं गिल्लियां

स्टीव स्मिथ ने शानदार फील्डिंग की और बिना देखे बॉल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी की ओर फेंक दिया। कैरी के पास बॉल आई तो वे इसे लेने तेजी से भागे और थ्रो पकड़ गिल्लियां बिखेर डालीं। अक्षर का ये विकेट देख फैंस निराश हो गए। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की याद आ गई। अक्षर उस दिन भी लगभग इसी तरह से आउट हुए थे। संयोग से उस मैच में भी कोहली ने शानदार पारी खेली थी। इस मैच में अक्षर के आउट होने के बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 54 रन बनाकर बड़ा योगदान दिया। कोहली ने अपने वनडे करियर की 65वीं हाफ सेंचुरी जमाई।

अक्षर पटेल के विकेट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Source link

Show More
Back to top button