नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनकी दूसरे खिलाड़ियों से बहस भी हो जाती है, लेकिन बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि विराट किस मूड में हैं। कुछ ऐसा ही नजारा 21वें ओवर के दौरान नजर आया।
धक्का देते हुए आगे बढ़ गए कोहली
मार्कस स्टोइनिस ने केएल राहुल के खिलाफ तीन डॉट गेंदें डाल ली थीं। तीसरी गेंद डालने के बाद जैसे ही वे नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर वापस लौटने लगे, कोहली उन्हें अपने सीने से धक्का देते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद कोहली थोड़े नाराज दिखे, लेकिन स्टोइनिस आगे बढ़ते चले गए।
Messing with #ViratKohli
Meanwhile aussies be ready for big knock today. #INDvAUSpic.twitter.com/q4Bw0moavK— Mayur (@133_AT_Hobart) March 22, 2023
मुस्कुराकर आगे बढ़े स्टोइनिस
खास बात यह है कि कोहली से टकराने और गुस्से का एक्सप्रेशन देने के बावजूद स्टोइनिस मुस्कुराकर आगे बढ़े। ऐसे में ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मजाकिया अंदाज में हुआ या फिर स्टोइनिस ने कोहली की हरकत को मुस्कुराकर टाल दिया। दरअसल, इस ‘टक्कर’ के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि दोनों खिलाड़ी अपनी मस्ती में मग्न थे और एक-दूसरे की ओर देखकर नहीं चल रहे थे। ऐसे में ये एक छोटा सा हादसा हो सकता है।
कोहली की शानदार पारी
बहरहाल, विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करते हुए धमाकेदार पारी खेलकर फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी 65वीं हाफ सेंचुरी जमाई। इसी के साथ वे टीम को जीत के मुहाने पर भी ले गए। कोहली ने 72 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का ठोक कुल 54 रन बनाए। उन्हें एश्टन एगर ने 36वें ओवर में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।