खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

ChatGPT 4 में मिलेंगे Chat GPT 3 की तुलना में बेहतर फीचर्स, जानिए

ChatGPT 4 Launched: पिछले साल नवंबर में ओपन एआई (Open AI) द्वारा चैटजीपीटी (ChatGPT) को लॉन्च किया गया था। इस चैटबॉट ने पब्लिक डोमेन में आते ही एक क्रांति ला दी थी और फिर Chatbots और AI की चर्चाएं हर जगह होनी शुरू होगी। इससे पहले भी ये दोनों मौजूद थे लेकिन Open AI का ChatGPT एक नए मोड के साथ लाया गया और फिर ये चर्चाओं में आना शुरू हो गया है।

वहीं, अब Open AI ने ChatGPT का एक और नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो अपने पहले वाले वर्जन से काफी बेहतर और सटीक है। आइए नए AI मॉड्यूल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ChatGPT 4 Launch in India

कंपनी का कहना है कि नया वर्जन जीपीटी-4 ज्यादा अच्छे तरीके से कम्प्यूटेशन कर सकता है और ये एक अच्छे भाषा मॉड्यूल कर सकता है। ये क्रिएटिविटी करने के अलावा टेक्निकल राइटिंग टास्क को एडिट, जनरेट और रिपीट कर सकता है।

ChatGPT 4 में खास क्या है?

नया वर्जन जीपीटी-4 में लैंग्वेज मॉड्यूल एनालिसिस, कैप्शन और क्लासिफिकेशन्स जनरेटिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा ये वर्जन 25,000 से अधिक टेक्स्ट को हैंडल कर सकता है। अन्य खासियत की बात करें तो ये एक्सटेंडेड कन्वर्सेशन, कंटेंट क्रिएशन समेत एनालिसिस और डॉक्यूमेंट सर्च कर सकता है।

ChatGPT 3 की तुलना में ChatGPT 4 देगा सटीक जवाब

GPT-4 अपने पुराने वर्जन GPT-3 की तुलना में 80% ज्यादा रिस्पॉन्स करता है। इसके अलावा 40 प्रतिशत अधिक  फैक्टुअल रिस्पॉन्स देने का काम करता है। कंपनी के मुताबिक नया वर्जन कई ऐप्लिकेशन्स को सपोर्ट कर सकता है। फिलहाल, कंपनी इसके मॉड्यूल को अधिक बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

इन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट?

फिलहाल, पेड यूजर्स के लिए नया GPT-4 उपलब्ध किया गया है। कंपनी की ओर से कुछ दिनों पहले ChatGPT का पेड वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसमें अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका नाम चैटजीपीटी प्लस सर्विस (ChatGPT Plus Service) को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर को नए लैंग्वेज मॉड्यूल का ऑप्शन भी मिलता है।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button