खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

50 पैसे का समोसा और 10 रुपये किलो बर्फी

Old Bill: ‘हमारे जमाने में तो यह चीज.., हर किसी ने अपने घर में दादी या नानी से यह लाइन कभी न कभी जरूर सुनी होगी की हमारे जमाने में फलां चीज इतने पैसे या आज से इतने कम रुपयों में मिलती थी। होली के अवसर पर ऐसा ही एक पुराना मिठाई का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिल को देखकर सब हैरान

इस बिल को देखकर सब हैरान हैं। यह बिल साल 1980 का बताया जा रहा है। बिल के हिसाब से उस समय मोती चूर के लड्डू 10 रुपये प्रति किलो, काला जामुन-14 रुपये किलो और नमकीन की कीमत 20 रुपये से कम थी। वहीं, समोसा तो 50 पैसे मिलता था। वायरल हो रहा बिल जालंधर की किसी दुकान का है।

यूजर कर रहे मजेदार कमेट

बिल को देखकर जहां बुजुर्ग अपने दौर को याद कर रहे हैं वहीं, युवा आज की महंगाई का रोना रो रहे हैं। बिल को देखकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई भावुक हो रहा है तो कोई हंस रहा है कि पहले के मुकाबले आज कितनी महंगाई बढ़ गई है। एक यूज़र ने कमेंट किया 1980 में उनकी सैलरी 500 रुपये थी।

 

Source link

Show More
Back to top button