Ujjain Holi: मारवाड़ी माली समाज में रिश्तों का रंग…पति-पत्नी और देवर-भाभी ने खेली होली, देखें तस्वीरें…

उज्जैन के पुराने शहर में शीतला सप्तमी की शाम उदूर्पुरा में होली की धमचक मची। मौका था मारवाड़ी माली समाज की अनूठी पारिवारिक होली का। समाज के सभी परिवार एकत्र हुए।
पति-पत्नी, देवर-भाभी व परिवार और रिश्तेदारों ने एक दूसरे को जमकर रंगों से भिगोया। 200 साल पुराने कढ़ावों में भरे रंग से एक घंटे तक होली की धमाल हुई।
समाज के सचिव रमेशचंद्र सांखला ने बताया कि श्री क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उदूर्पुरा की 200 साल पुरानी होली समाज की धर्मशाला उदूर्पुरा पर सीतला सप्तमी के अवसर पर मनाई गई।
समाज के नवदंपत्ति जिनकी शादी इसी साल हुई है, उन्होंने पहली बार एक दूसरे के साथ होली खेली। इसके अलावा समाज के बुजुर्गों ने युवा दंपत्ति के नाम की आवाज लगाई। इसके बाद उन्होंने रंग भरे कड़ाव पर आकर होली खेली।
इस होली को देखने के लिए ग्वालियर रियासत की महारानी भी आ चुकी हैं, आसपास के क्षेत्र के कई महिला पुरुष इस होली को देखने आते हैं।