छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balodabazar: 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार, 3400 किलो महुआ लहन भी बरामद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार में आबकारी विभाग ने रविवार को दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से टीम ने 150 लीटर कच्ची शराब और 3400 किलो महुआ लहन बरामद किया है। महुआ लाहन को सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामला भाटापारा क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि सर्कल कसडोल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर टीम ने दबिश देकर ग्राम चांदन से आरोपी लाभोराम साहू को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर की तलाश में टीम ने महुआ निर्माण के लिए चढ़ी भट्टी के साथ 34 बड़ी जरिकेनो में 3400 किलो महुआ लाहन, कुल 150 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की है। 

वहीं दूसरी ओर पलारी क्षेत्र में सूचना मिलने पर टीम ने अवैध शराब तस्करी में रवि डहरिया को पकड़ा है। आरोपी छेरकापुर से अमेरा की तरफ़ अपने वाहन से 30 लीटर अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी से छह पाउच प्रत्येक में 5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी का वाहन सीज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Source link

Show More
Back to top button