Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: दुर्ग जिले की पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने उर्दू और अरबी का ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर पर आरोप है कि वो स्ट्यूशन के दौरान एक नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था। पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: नाबालिग बच्ची ने अपने मां-बाप को बताया कि उर्दू के गुरुजी गंदे हैं और गंदी हरकतें करते हैं। इसके बाद माता-पिता ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ पद्मनाभपुर थाने में मामला दर्ज कराया।
उर्दू और अरबी का ट्यूशन पढ़ाता है आरोपी
Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: पद्मनाभपुर थाना टीआई अनिल साहू ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के फोकटपारा कसारीडीह की है। फोकटपारा घासीदास नगर वार्ड-44 निवासी हामिद अली (50 वर्ष) अपने घर पर उर्दू और अरबी का ट्यूशन पढ़ाता है।
अकेले पाकर अश्लील हरकतें
Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: 11 साल की बच्ची 8 महीने से उसके घर अरबी और उर्दू भाषा की ट्यूशन पढ़ती थी। आरोपी शिक्षक बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब बच्ची ने ये बात किसी को नहीं बताई तो उसके हौसले बढ़ गए। धीरे धीरे उसकी हरकते और बढ़ने लगीं।
उर्दू के गुरुजी गंदे हैं और गंदी हरकतें करते हैं- बच्ची
Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: बच्ची को जब उसकी गलत हरकतों का अहसास हुआ तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। बच्ची ने कहा अब वो उस टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने नहीं जाएगी। उर्दू के गुरुजी गंदे हैं और गंदी हरकतें करते हैं।
हामिद अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tuition teacher arrested for sexually assaulting minor in Durg: पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी टीचर के हामिद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS