ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Todays recipe- सर्दी के मौसम में बनाए गाजर का हलवा, अब तक नहीं बनाया तो इस रेसिपी से करें ट्राई

शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने सर्दियों के मौसम में गरमागरम गाजर का हलवा खाना पसंद नहीं होगा। जैसे ही सर्दी दस्तक देती है बाजार में ताजे ताजे गाजर मिलना शुरू हो जाता है। इसी के साथ घरों में गाजर के हलवे की मांग उठने लगती है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो हलवाई के पास जाकर गाजर का हलवा खरीद लाते हैं। पर इसे घर में जायदा स्वादिष्ट तरीके जे बनाया जा सकता है। आज हम आपको आसान रेसिपी बताएंगे जिसकी मदद से लजीज गाजर का हलवा बना सकते हैं। आइए जाने इसकी रेसिपी।

सामग्री
गाजर (बड़ी साइज़) – 5
मावा – 1/2 कप
दूध – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
बादाम कटे – 10
काजू कटे – 8
किशमिश – 10
पिस्ता कटे – 5
पिसी इलायची – 1 टी स्पून
घी – 1/4 कप
सूखे मेवे – 1 टेबल स्पून

विधि

1-सबसे पहले गाजर को साफ पानी से धोकर पोछ लें और छील लें। उसके बाद उसे कद्दूकस कर लेंम अब गैस पर एक कड़ाही रखें और उसमें दूध डालकर कद्दूकस की हुई गाजर को मिला दें और उसे मीडियम आंच पर पकने दें।
2- इस दौरान दूध और गाजर को चमचे की मदद से चलाते रहें। जब गाजर का पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर अच्छे से मिक्स हो जाए उसके बाद गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
3- जब हलवे में चीनी अच्छी तरह से घुल जाए तो उसे भी अच्छी तरह से सुखा लें। गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें मावा (खोया) मिक्स करें।
4- ध्यान रहे कि मावा मिक्स करने से पहले उसे अच्छी तरह से दोनों हाथों से मैश कर लें। इसके बाद हलवे को अच्छे से चलाएं। हलवे में ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश मिला दें जो पहले से काटकर रखे हुए थे।
5- इसके बाद मीडियम आंच कर दें और इसमें इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।अब हलवे को अच्छी तरह से पकने दें। जब हलवे में से भीनी-भीनी पकने की खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें।गाजर का हलवा तैयार हो गया। इसमें ऊपर से काजू, बादाम के टुकड़े डालकर गार्निंश करें।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button