छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के खुटेरी बांध में डूबे 3 छात्र: Kalinga University में करते थे पढ़ाई, 2 लाश बरामद और एक लापता

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: रायपुर से लगे मंदिर हसौंद के खुटेरी जलाशय में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने छात्र सुधांशु जयसवाल और आदित्य वर्मा के शव बरामद कर लिए हैं. तीसरे छात्र आदित्य झा के शव की तलाश फिलहाल जारी है.

दुर्घटना कैसे हुई ?

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: बताया जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. छात्र जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे. इसी बीच एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा. तो दूसरा छात्र उसे बचाने गया लेकिन वह उसे बचा नहीं सका और खुद भी डूबने लगा. इसके बाद तीसरे छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की. तो वह भी पानी में डूब गया.

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: मिली जानकारी के मुताबिक, कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु जयसवाल और आदित्य झा गुरुवार की देर शाम मंदिर हसौंद इलाके में स्थित खुटेरी डैम घूमने गए थे.

एनडीआरएफ ने 2 छात्रों के शव बरामद किए

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: आपको बता दें कि घटना स्थल के पास जंगल में प्री-वेडिंग शूट भी चल रहा था. कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते हुए देखा था. जिसके बाद लोगों ने मंदिरहसौद थाने को सूचना दी. मंदिर हसौद पुलिस की टीम ने युवक की तलाश की। जब उनका शव नहीं मिला तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने देर शाम दो छात्रों आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु जयवाल के शव को जलाशय से निकाला. लेकिन अंधेरा होने के कारण तीसरे छात्र का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

कलिंगा विश्वविद्यालय में विद्यार्थी पढ़ते थे

जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम सुबह-सुबह मौके पर पहुंचेगी और दोबारा रेस्क्यू शुरू करेगी. आपको बता दें कि तीनों छात्र नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में बीटेक सीएस के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे.

Three students died due to drowning in Khuteri Dam of Raipur: तीनों छात्र बिहार के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने मौके से सभी छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके परिजनों के रायपुर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button