सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन माओवादी मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के पोमरा जंगल में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
टीम ने माओवादी समूह के सदस्यों मोहन कडती और सुमित्रा के साथ होने की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया। बताया गया कि जंगल में उनके करीब 30-40 साथी हैं। ऐसे में जब एक गश्ती दल पोमरा जंगल में था तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई। गोलीबारी बंद होने के बाद, एक महिला सहित तीन माओवादियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।