स्लाइडर

Indore: मालवा के युवा गायक गौतम काले प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार से अलंकृत

युवा गायक गौतम काले को प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार (2019) से अलंकृत किया गया है

युवा गायक गौतम काले को प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार (2019) से अलंकृत किया गया है
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के मालवा इलाके के लिए अच्छी खबर है। यशस्वी युवा गायक गौतम काले को संगीत नाटक अकादमी ने प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार (2019) से अलंकृत किया है। गौतम को हिंदुस्तानी वोकल की फील्ड में ये पुरस्कार दिया जा रहा है। इस खबर से क्षेत्र के संगीतप्रेमियों में खुशी की लहर है। 

बता दें कि गौतम को संगीत का संस्कार अपने पूज्य पिता डॉ. किशोर काले, आचार्य विश्वनाथ रिंगे ‘तनरंग’, विदुषी कल्पना झोकरकर और मेवाती घराने के मूर्धन्य गायक पं. जसराज जी से मिला। गौतम बचपन में रिकॉर्ड होल्डर घुड़सवार रहे हैं। अथक रियाज़ और गुरुकृपा से उनकी संगीत यात्रा की लयकारी ने भी अब गति पकड़ ली है।

गौतम के साथ ही जॉयदीप मुखर्जी, शकीर खान, पलक्कड़ रामप्रसाद, एल. रामाकृष्णन, सतीश कृष्णमूर्ति, बीएस अरुण कुमार, सदानंद ज्योतिष बाबू को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
 

विस्तार

मध्य प्रदेश के मालवा इलाके के लिए अच्छी खबर है। यशस्वी युवा गायक गौतम काले को संगीत नाटक अकादमी ने प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान युवा पुरस्कार (2019) से अलंकृत किया है। गौतम को हिंदुस्तानी वोकल की फील्ड में ये पुरस्कार दिया जा रहा है। इस खबर से क्षेत्र के संगीतप्रेमियों में खुशी की लहर है। 

बता दें कि गौतम को संगीत का संस्कार अपने पूज्य पिता डॉ. किशोर काले, आचार्य विश्वनाथ रिंगे ‘तनरंग’, विदुषी कल्पना झोकरकर और मेवाती घराने के मूर्धन्य गायक पं. जसराज जी से मिला। गौतम बचपन में रिकॉर्ड होल्डर घुड़सवार रहे हैं। अथक रियाज़ और गुरुकृपा से उनकी संगीत यात्रा की लयकारी ने भी अब गति पकड़ ली है।

गौतम के साथ ही जॉयदीप मुखर्जी, शकीर खान, पलक्कड़ रामप्रसाद, एल. रामाकृष्णन, सतीश कृष्णमूर्ति, बीएस अरुण कुमार, सदानंद ज्योतिष बाबू को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

 

Source link

Show More
Back to top button