Three killed and three injured in Raigarh road accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनएच-49 पर दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन और घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है.
राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही तीन लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.
5 साल की बच्ची की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसा एनएच-49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास हुआ. इस हादसे में 5 साल की बच्ची और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्राम झलमला में मेला लगा था, जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह घटना घटी.
मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 27 वर्षीय सुखदेव फोबिया निवासी गढ़उमरिया और 5 वर्षीय बच्ची कुहू सिदार निवासी गढ़उमरिया के रूप में हुई है. मृतकों में एक स्थानीय ग्रामीण भी शामिल है. मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया (26), कोतरलिया निवासी खेमराज साव (14) और रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल गंभीर रूप से घायल हैं।
टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी
राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक