छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के 3 व्यापारियों के CG में मौत: जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने जा रहे थे, नदी में गिर गई कार

Three businessmen of Satna died in Dongargarh: जैन मुनि विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने छत्तीसगढ़ जा रहे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन व्यापारी युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के छह अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरि के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टॉकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई।

हादसे में तीन लोग सुरक्षित

कार में सवार छह लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन और अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि वह भी घायल हुए हैं, लेकिन तीनों सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी 6 लोगों में से 5 लोग खुद ड्राइविंग जानते थे। हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

पूरे समाज में शोक की लहर

जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर से पहले ही गमगीन रहने वाला जैन समाज तीन युवकों की मौत से शोक में है। पूरा समाज शोक मना रहा है। हर कोई हादसे की जानकारी लेने के लिए बेचैन नजर आ रहा है। जब यह दुखद खबर आई तो सभी लोग पन्नी लाल चौक स्थित सरस्वती भवन में एकत्र हुए और जैन मुनि के समाधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे थे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button