जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में SDM के घर चोरी की वारदात: पुलिस ने गश्त के समय युवक को पकड़ा, तो बोला- रोजगार नहीं है, इसलिए चोरी की

Theft in house of SDM Akshay Markam in Indore district of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आम लोगों के घर तो छोड़िए, अब अधिकारियों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं। चोर-बदमाश अधिकारियों के घरों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एसडीएम अक्षय मरकाम के घर चोरी कर भाग रहे एक चोर को गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वह इधर-उधर की बातें कर गुमराह करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना नाम साहिल पिता जीतू उम्र 21 साल बताया और चोरी करना कबूल कर लिया।

बेरोजगार होने पर की चोरी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि रोजगार न होने के कारण वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है और नशे का आदी है। सुबह एसडीएम ने पूरे मामले की शिकायत संयोगितागंज पुलिस से की।

घटना पर उठ रहे सवाल

इस पूरी घटना में सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिस वीआईपी इलाके में कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस कमिश्नर जैसे बड़े अधिकारी रहते हैं, ऐसी जगह पर चोर ने चोरी करने की हिम्मत की। समय रहते पुलिस गश्ती दल की नजर उस पर पड़ गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button