खेलट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

अब MP से नहीं खेलेंगे KULDEEP SEN: प्रोफेशनल करार करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल, जानिए डिटेल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा 2023-24 के लिए घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी करने के बाद से ही विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आगामी सत्र में क्रिकेट खेलने के मौके की उम्मीद से कुछ खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम को छोड़कर दूसरे राज्य की टीम से प्रोफेशनल करार कर रहे हैं.

अब इसमें सूची में मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का नाम भी जुड़ गया है. घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन में कुलदीप तमिलनाडु क्रिकेट टीम (Tamil Nadu Cricket Team) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) ने गेस्ट प्लेयर के तौर पर खेलने की अनुमति दे दी है.

बता दें कि, तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी (Tamil Nadu Ranji Trophy) में लंबे समय से कामयाबी को तरस रहा है. उसके पास कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं था.

इस वजह से उसे दूसरे राज्यों से तेज गेंदबाज तलाशने पड़े और कुलदीप पर उनकी तलाश खत्म हुई. कुलदीप पिछले वर्ष भारत के बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे.

उन्होंने अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें उनके नाम दो विकेट दर्ज है. तमिलनाडु ने आखिरी बार 1987-88 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

2016-17 में टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंची थी. इसके बाद से टीम लगातार जूझ रही है. उसके पास आर. साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, एम. सिद्धार्थ के रूप अच्छे स्पिनर हैं लेकिन तेज गेंदबाजी परेशानी का सबब बना हुआ है.

गौरतलब है कि, कुलदीप ने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और अभी तक 17 मैच में 52 विकेट ले चुके हैं. टी20 और लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम कुल 49 शिकार दर्ज हैं.

आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. 2022 में जब मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती थी तब कुलदीप ने दो मैच खेले थे और एक विकेट लिया था. वह मध्य प्रदेश के रीवा से आते हैं और काफी संघर्षों के बाद क्रिकेट में पहचान कायम कर पाए हैं.

कुलदीप तमिलनाडु टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं. भारतीय घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन से पहले कई खिलाड़ियों ने टीमें बदलने का फैसला किया है.

कुलदीप से पहले दिल्ली के नीतीश राणा और ध्रुव शौरे के दूसरी टीमों की तरफ जाने के लिए एनओसी मांगने की खबर आई थी. शौरे तो विदर्भ के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर चुके हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button