खेलस्लाइडर

नहीं होगा Asia Cup-2023 ! इस खिलाड़ी के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, ये है दावे की बड़ी वजह…

Asia Cup-2023: भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं, जिसका असर क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. इसी खटास भरे रिश्ते के कारण एशिया कप पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है.

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने एशिया कप-2023 के रद्द होने की बात कही है. कनेरिया का कहना है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके कारण एशिया कप रद्द होने की आशंका है. कनेरिया ने कहा कि अब ज्यादा वक्‍त नहीं बचा है लेकिन पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है.

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, भले ही टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. यही वजह है कि इस बार का एशिया कप रद्द किया जा सकता है.

रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे, तब उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा तो फिर उनकी टीम भी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी. अब पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन नजम सेठी ने भी यही बात दोहराई है.

दरअसल, एशिया कप-2023 की मेजबानी शुरुआत में पाकिस्‍तान को मिली थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया. इसके बाद पीसीबी ने भी तीखी बयानबाजी की थी. हाल में भी काउंसिल मीटिंग हुई थी, तब भी ये मामला नहीं सुलझा. बता दें कि जय शाह ही एसीसी के चेयरमैन हैं.

हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत एशिया कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ये भी कहा गया कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्‍तान ही रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाएगा.

भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इसी बीच भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप को लेकर पाकिस्‍तान की तरफ से कहा गया कि वह अपने मैचों के लिए भारत ना जाकर इन्‍हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Sports Latest news
Sports Latest news
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button