छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ चुनाव में सट्टा बाजार की एंट्री: BJP-कांग्रेस में मुकाबले पर भविष्यवाणी, जानिए कौन सी पार्टी किस विधानसभा में मजबूत ?

Speculation market predicts BJP-Congress 44 to 45 seats in Chhattisgarh elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को सट्टा बाजार एकतरफा नहीं मान रहा है. स्थानीय सटोरियों के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों पार्टियों को 44 से 45 सीटें मिल सकती हैं। 10 नवंबर को बाजार भाव देखने के बाद स्थानीय सट्टेबाज कांग्रेस को बराबर सीटें दे रहे हैं। सीटों का अनुमान सामने आने के बाद सट्टा बाजार के आंकड़ों में दोनों पार्टियों को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।

सम-विषम भाव पर लग रहा दांव

सट्टा बाजार में एक बार में 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की रकम लगाई जा सकती है। इसमें कांग्रेस और बीजेपी की सीटों की संख्या भी लगभग तय हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सम और विषम सीटों के हिसाब से 98 और 100 रुपये की कीमत तय की गई है।

छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर कांग्रेस मजबूत

भरतपुर-सोनहत, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, सारंगगढ़, धरमजयगढ़, बिल्हा, सक्ती, चंद्रपुर, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, रायपुर ग्रामीण, आरंग, अभनपुर, राजिम, सिहावा, संजारी बालौद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा, कवर्धा, डोंगरगांव, खुज्जी, भानुप्रतापपुर, बस्तर, चित्रकोट और बीजापुर।

छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर बीजेपी मजबूत!

मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रतापपुर, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चापा, सरायपाली, बसना, कसडोल, बलौदा बाजार, भाटापारा, धरसीवा . , नवागढ़, पंडरिया, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, बिंद्रानवागढ़, कुरूद, धमतरी, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की भी नजरें सट्टा बाजार पर

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का सट्टा बाजार पर क्या असर? इसकी जानकारी राजनेता भी रख रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने 6 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा भी किया है। उन्होंने एक आंकड़ा शेयर करते हुए दावा किया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कांग्रेस नेता सिंघवी ने दावा किया कि साझा किए गए आंकड़े ‘फलोदी सट्टा बाजार के रुझान’ हैं. इसके मुताबिक, कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 75-80 सीटें, मध्य प्रदेश में 140-150 सीटें, राजस्थान में 120-130 सीटें और तेलंगाना में 65-72 सीटें मिलने का दावा किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि ‘फलोदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button