छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh में गरजे PM MODI: प्रधानमंत्री बोले- मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं, 508 करोड़ रुपये में कितना है CM का हिस्सा ?

Prime Minister Narendra Modi’s election meeting in Mungeli of Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बन रही है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जहां सत्ता के लिए समझौते किये जाते हैं.

कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज हाशिये पर बैठे हैं, वे भी बहुत नाराज हैं। ये गुस्सा सिर्फ पार्टी में ही नहीं बल्कि राज्य की आम जनता में भी है. उन्हें लगता है कि जब पार्टी के भीतर इतना बड़ा विश्वासघात और इतनी बड़ी वादाखिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ हर वादाखिलाफी तय है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनी. लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री ने इतनी लूट की, इतना भ्रष्टाचार किया कि भारी मात्रा में लूट का पैसा इकट्ठा कर लिया। पीएम ने आगे कहा, जब ढाई साल पूरे हुए तो दिल्ली के लोगों के लिए तिजोरी खोल दी गई. उन्होंने दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और समझौता बेकार रहा.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की मुख्य बातें

कांग्रेस ने अपना 50 साल पुराना वादा पूरा नहीं किया. आजादी के बाद आज देश में अगर कोई गरीब है तो दोषी केवल कांग्रेस है। अगर कोई छत्तीसगढ़ से पलायन करने को मजबूर है तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. ‘गरीबी हटाओ’ के नारे के बावजूद लोग आज भी गरीब हैं। 2015 में जब मोदी सरकार बनी तो 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये.

कांग्रेस को भी समझ आ गया है कि समय बीत चुका

कांग्रेस सरकार को अभी कुछ ही दिन का खेल हुआ है। इसलिए उनके नेता झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ को लूटने वाले कांग्रेस नेता देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएंगे।

मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं

दिल्ली के पत्रकार कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं. पहले ढाई साल में सीएम ने इतना लूटा कि लूटे गए पैसों से खजाना भर लिया. दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया. सुपरसीएम और उनके चहेते अधिकारियों के अपराध को लेकर लोगों में गुस्सा है. उनके रिश्तेदारों द्वारा चलाए जा रहे कारोबार के कारण ऐसी स्थिति हो गई है कि मुख्यमंत्री के लिए विधायक बनना मुश्किल हो गया है. हर घर में गुस्सा है.

कांग्रेस के विद्वान गणित के शौकीन हैं

कांग्रेस के कुछ बड़े विद्वान अचानक गणित के शौकीन हो गये। कांग्रेस के गणितज्ञ उन प्रश्नों को भी हल नहीं कर सकते जो पांचवीं कक्षा का छात्र हल कर सकता है। वे छत्तीसगढ़ के लोगों की समझ को कम आंकते हैं। इसलिए वे दिल्ली से आते हैं और झूठ बोलते हैं।’

508 करोड़ रुपये में कितना है सीएम का हिस्सा ?

महादेव सत्ता ऐप पर 508 करोड़ रुपये की बंदरबांट का आरोप है. जांच एजेंसियों द्वारा मारे गए छापों में भारी मात्रा में धन जब्त किया गया। सीएम के करीबी लोग जेल में हैं. कांग्रेस के गणितज्ञों को बताना होगा कि इसमें मुख्यमंत्री को कितनी हिस्सेदारी मिली है.

दिल्ली दरबार तक कितना हिस्सा मिला? कांग्रेस में टिकट बंटवारे के खेल का ऑडियो चल रहा है. कांग्रेस नेताओं ने टिकट बेचकर कितना पैसा जुटाया है, इसकी सच्चाई भी सामने आनी चाहिए।

युवाओं और महिलाओं के साथ विश्वासघात

परीक्षा के लिए दिन-रात तैयारी करने वाले युवाओं का चयन नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों का पिछले दरवाजे से पीएससी में चयन हो गया। हमारी सरकार आएगी तो हम इसकी जांच कराएंगे.

कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम पर महिलाओं की आंखों में धूल झोंकी. लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में बिकी शराब! दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया गया. शराब घोटाले पर कांग्रेस नेताओं ने अपना मुंह बंद कर लिया है. महिलाओं के इन सवालों का जवाब कांग्रेस नेताओं के पास नहीं है.
डबल इंजन सरकार विकास को गति देगी

मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर को बीजेपी सरकार बना रही है. केंद्र और राज्य सरकार में से डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आयेगी. मोदी की गारंटी है कि उन्होंने जो भी वादे किये हैं, उन्हें पूरा करेंगे.

कांग्रेस को मोदी की जाति से भी नफरत है

कांग्रेस को मोदी से इतनी नफरत है कि वो मोदी के नाम पर पूरे ओबीसी समुदाय को गाली दे रही है. कोर्ट के कहने के बाद भी कांग्रेस ओबीसी समुदाय को दिए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं है. यह ओबीसी समुदाय के प्रति नफरत का उदाहरण है.

कांग्रेस मेरे खिलाफ कोर्ट गई है. लेकिन मैं ये पवित्र काम करता रहूंगा.’ कोरोना के समय में गरीबों का चूल्हा नहीं जलने दिया। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा किया गया है. भाजपा सरकार आते ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। मोदी ने हर गरीब को राशन, मुफ्त चावल और आवास देने की गारंटी दी थी. अगले पांच साल तक मुफ्त चावल मिलता रहेगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button