जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला: बेटे ने शादी नहीं कराने पर रची साजिश, जानिए फिर कैसे पकड़ा गया कातिल ?

son killed his father with an axe In Neemuch: एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. केंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

son killed his father with an axe In Neemuch: पुलिस अभी मामले में आगे की जांच कर रही है. फिलहाल यह बात सामने आई है कि बेटे ने चोरों के नाम पर हत्या कर हंगामा मचाया है. हालांकि, कड़ी पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सब कुछ बता दिया.

मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था

son killed his father with an axe In Neemuch: कैंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया निवासी मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया था कि उनका भाई शंभूलाल (मृतक) और भतीजा अर्जुन (आरोपी) अपने घर में सो रहे थे.

son killed his father with an axe In Neemuch: रात्रि 12.30 बजे अर्जुन को चिल्लाने की आवाज सुनाई दी कि चोर आ गये, चोर आ गए. वह पंचायत की ओर जा रहा था और कह रहा था कि चोर पंचायत की ओर भागे हैं.

उन्होंने बताया कि अर्जुन की बात सुनकर सभी लोग शंभूलाल के घर पहुंचे. यहां उसने देखा कि शंभूलाल खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ था और पास में ही कुल्हाड़ी थी. अंदर के कमरे में लोहे के बक्से से सामान निकलकर बिखरा हुआ था. किसी अज्ञात आरोपी ने शंभुलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था, जिससे उसके सिर से खून निकल रहा था.

अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया

शंभूलाल को जिला अस्पताल नीमच लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. मुखबिर तंत्र और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के बेटे अर्जुन पाटीदार से गहनता से पूछताछ की.

पूछताछ में बेटे ने सच उगल दिया

son killed his father with an axe In Neemuch: पूछताछ में मृतक के बेटे ने बताया कि पिता शंभूलाल नशा करने के लिए पैसे नहीं देते थे और शादी भी नहीं कर रहे थे. इसी बात को लेकर उसके पिता ने घटना वाले दिन भी उसकी पिटाई की थी.

son killed his father with an axe In Neemuch: इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची. पुलिस और ग्रामीणों को शक न हो इसलिए उन्होंने चोर-चोर के नारे लगाए और सामान भी बिखेर दिया. इससे ऐसा लग रहा है जैसे चोरों ने हत्या की है.

आरोपी बेटे को जेल भेजा गया

नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसौदिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अभी मामले की आगे की जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button