Shahdol: आउटसोर्स कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल शुरू, वेतन न मिलने से हैं नाराज
भूख हड़ताल शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में वेतन न मिलने से समस्याएं झेल रहे आउटसोर्स कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। गुरुवार को आउटसोर्स कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में बैठने के पहले मेडिकल कॉलेज के डीन और संबंधित अधिकारियों को लिखित सूचना दी।
कर्मचारियों ने अपने दिए पत्र में उल्लेख किया है कि दिसंबर महीने का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है, जिससे हमें अपने परिवार का पालन-पोषण और दैनिक दिनचर्या को चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है। बावजूद, हम सभी कर्मचारी आपके संस्था में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सही समय पर पेमेंट नहीं हो पाता है और न ही पेमेंट इतना है कि दो चार महीने महीने हम अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। समय पर पेमेंट न आने के कारण पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।
पहले भी कर चुके हैं विरोध…
पहले भी आउटसोर्स कर्मचारी वेतन न मिलने को लेकर विरोध जता चुके हैं। उस समय प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द पेमेंट की दिक्कत दूर हो जाएगी। लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं आई, जिसको लेकर कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है, अगर जल्द से जल्द संस्था कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो इसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी संस्था की होगी।