छत्तीसगढ़

कहानी करप्शन की…जो करना है जैसा करना है करो: मुंगेली में ट्राई साइकिल की अंधाधुंध खरीदी, अब कबाड़ में तब्दील, BJP-कांग्रेस बोली- कमीशन खोरी की बू

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को फ्री में दिए जाने वाले ट्राई साइकिल को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। खुले आसमान के नीचे सालों से अव्यवस्थित तरीके से ट्राई साइकिल पड़े हुए हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सवाल करने पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। दिव्यांगजन बिना ट्राई साइकिल के बाहर घूम रहे हैं, जबकि बड़ी तदाद में ट्राई साइलिक कबाड़ में तब्दील हो गए।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा मुंगेली समाज कल्याण विभाग को मांग के अनुरूप वर्ष 2019 में ट्राई सायकल को हस्तांतरित किया गया था, जो अब धूल खाते कुछ कबाड़ में तब्दील हो गए तो कुछ खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। माना जा सकता है कि शासकीय राशि का पूरी तरह से दुरुपयोग विभाग की लापरवाही से हो रहा है।

हाथ वाली ट्राई सायकल कोई नहीं ले जाता- शारदा जायसवाल

वहीं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शारदा जायसवाल से मामले की जानकारी लेने और उनसे सवाल किया गया, तब मैडम साहिबा के तेवर अलग ही नजर आए। उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि अब मोटर ट्राई सायकल आने की वजह से हाथ वाली ट्राई सायकल कोई नहीं ले जाता।

जाओ जो करना है, जैसे करना है करो- शारदा जायसवाल

वहीं उनसे पूछा गया कि जब जरूरत नहीं तो मांग भेजकर इतनी बड़ी संख्या में ट्राई साइकिल मंगवाकर शासकीय राशि का दुरुपयोग क्यों किया गया। यहां तक कि कई ट्राई साइकिल कबाड़ में तब्दील हो गए, जिसका उपयोग कैसे होगा, तब मैडम साहिबा ने एक लाइन मे तमकते हुए यह कह दिया कि जाओ जो करना है, जैसे करना है करो और अपने रूम से भाग खड़ी हुई है।

CM से शिकायत की तैयारी में बीजेपी-कांग्रेस

सोचिए कि अगर जिम्मेदार के ये हालात हैं तो दिव्यांगजनों के लिए ये विभाग में कैसा व्यवहार होता होगा। इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओ ने विभाग की लापरवाही की शिकायत सीएम से करने की बात कही है।

कांग्रेसी नेता का आरोप

कांग्रेसी नेता रामचंद्र साहू ने कहा कि कमीशनखोरी के चक्कर में विभाग के अधिकारियों ने जरूरत से ज्यादा ट्राई साइकिल की खरीदी कर ली है, तभी तो बचे हुए सैकड़ों की संख्या में ट्राई साइकिल को कबाड़ की तरह फेंक दिया गया है। ऐसे लापरवाह विभाग के अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। जब जरूरत नहीं थी तो बड़ी संख्या में खरीदी करके शासन के पैसे की बर्बादी करने की जरूरत क्या थी..?

ट्राई साइकिल के लिए भटक रहे लोग- बीजेपी नेता

बीजेपी के जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ने कहा कि दिव्यांगजन आज भी ट्राई साइकिल के लिए बीजेपी कार्यालय से लेकर विधायक महोदय और अन्य जनप्रतिनिधियों के पास मांग लेकर पहुंचते रहते हैं। इसके अलावा जनदर्शन में भी मांग करने की बात सामने आती है, लेकिन समाज कल्याण विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारी यदि दलील दे रहे हैं कि अब लोगो को इसकी जरूरत नहीं तो यह गलत बात है।

जब लोगों को जरूरत ही नहीं तो फिर शासन के पैसे की बर्बादी करने का अधिकार उनको किसने दिया है ।यह शासन नहीं बल्कि आम जनता के पैसे की बर्बादी है। जरूरत से ज्यादा खरीदी करना और कबाड़ की तरह फेंक देना यह बिल्कुल गलत बात है।

कलेक्टर से संज्ञान लेने की अपील

शैलेष पाठक ने कहा कि किस मद से कब औऱ कितने रुपये में खरीदी की गई है, इसकी जांच होनी चाहिए। दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि संवदेनशील माने जाने वाले दिव्यांगजनो से जुड़े इस मसले को कलेक्टर साहब को संज्ञान में लेना चाहिए।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button