Rajim Kumbh Kalpa 2024 Starting: छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाने वाला राजिम कुंभ कल्प आज (24 फरवरी) से शुरू हो गया है। कुंभ 15 दिनों तक यानी 8 मार्च तक चलेगा। राज्य गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब सीएम राजिम कुंभ कल्प के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली दौरे पर हैं।
Rajim Kumbh Kalpa 2024 Starting: राजिम कुंभ कल्प में मुख्य अतिथि के रूप में अमरकंटक के आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद महाराज उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की.
Rajim Kumbh Kalpa 2024 Starting: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि कुछ विधर्मियों ने इसका नाम बदल दिया है. सरकार में आते ही उन्होंने जो पहला बिल लाया वह राजिम कुंभ का नाम बदलकर माघी पुन्नी मेला करने का था। जनता ने इसका जवाब दिया और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका.
कुम्भ का शुभारम्भ गीतासार-भजन कार्यक्रमों से होगा
Rajim Kumbh Kalpa 2024 Starting: राजिम कुंभ में उद्घाटन समारोह की शुरुआत गीतासार और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के भजन से होगी. शाम सात बजे से रात नौ बजे तक गीतासार चलेगा और उसके बाद भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे, जिसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और संस्कृति विभाग के अधिकारी शेड्यूल तैयार कर रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में ये धर्मगुरु शामिल हुए
- असंगदेव साहब
- राजीव लोचन महाराज
- प्रज्ञा भारती
- रामबालकदास महाराज
- गोरधन शरण महाराज
- इंदुभवानंद महाराज
- सर्वेश्वर दास महाराज
- राजेश्वरानंद महाराज
- युधिष्ठिर लाल महाराज
- सच्चिदानंदतीर्थ महाराज
- ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन
- ब्रह्माकुमारी हेमा बहन
- विचार साहब
निमंत्रण पत्र से गायब है सीएम की तस्वीर !
राजिम कुंभ कल्प का निमंत्रण पत्र छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा बनाया गया है। हालांकि, इस निमंत्रण पत्र में सीएम विष्णुदेव साय की कोई तस्वीर नहीं है. यह निमंत्रण पत्र प्रदेश और देश के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजा गया है. क्या निमंत्रण कार्ड से फोटो गलती से गायब हो गई या जानबूझ कर? इस सवाल पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है।
कुंभ स्थल पर श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं
राजिम कुंभ स्थल पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का आना जारी है. कुंभ में 30-35 लाख लोगों के आने की संभावना है. राजिम कुंभ स्थल को सेक्टरों में बांटकर लोगों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है. यहां लगने वाले बाजारों को भी कुंभ पैटर्न पर बनाया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और दुकान लगाने वाले व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
विभागों में समन्वय की कमी, शेड्यूल तैयार नहीं
कुंभ में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों की है. इन दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के कारण कुंभ में किस दिन कौन सा आयोजन होगा? इसका शेड्यूल अभी तैयार नहीं किया गया है.
Rajim Kumbh Kalpa 2024 Starting: दोनों विभागों के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ एक दिन के लिए एडवांस शेड्यूल का पालन कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद देर शाम राजिम कुंभ स्थल पर ही दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक होने की जानकारी सामने आ रही है.
तस्वीरों में देखिए राजिम कुंभ
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS