छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

टिकट से पहले दर-दर पर दावेदार: कोमर्रा के समर्थन में जुट रहे ग्रामीण, इधर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे नेताम, किसको मिलेगा सियासी आशीर्वाद ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दावेदारों की बाढ़ सी आ गई है. हर विधानसभा से बड़ी संख्या में दावेदारों ने आवेदन किया है, जिसमें से किसकी किस्मत चमकेगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन दावेदार विधानसभा में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में देखने को मिला है. टिकट के आस में नेताजी दर-दर भटक रहे हैं, कोई गांव-गांव में समर्थन जुटा रहा है, तो कोई सरकार के कामकाजों को जन-जन तक पहुंचा रहा है. कहा जा रहा है कि ये नेता अपने आप में बड़े चेहरे हैं, ऐसे में टिकट को लेकर पेंच फंस सकता है, लेकिन उससे पहले ही टिकट के दावेदार टिकट से पहले ही जन संपर्क अभियान में जुट गए हैं.

चुनावी मैदान में नेताम और कोमर्रा

बिंद्रानवागढ़ में कहा जा रहा है कि नौकरी छोड़ चुनावी मैदान में इंट्री के बाद कोमर्रा के समर्थन में लगातार गांव-गांव से लोग जुड़ रहे हैं, तो वहीं संजय नेताम भी गांव गांव पहुंच कर झाखर पुजारी से आशीर्वाद ले सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. बिंद्रानवागढ़ में विस के प्रबल दावेदार माने जा रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और लोकेंद्र कोमर्रा टिकट फाइनल होने से पहले मैदान में दिन रात मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

लोकेंद्र कोमर्रा भाजपाइयों को करा रहे कांग्रेस में प्रवेश

विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर शुरू होने से पहले प्रिंसिपल पद छोड़ कर चुनावी मैदान में उतर चुके मूंगझर निवासी लोकेंद्र कोमर्रा 700 लोगों के साथ कांग्रेस में अपनी धमाके दार एंट्री किया. लगभग 10 साल बचे अपने शासकीय सेवा से वीआरएस लेकर चुनावी मैदान में उतर सभी को चौंका दिया.

भाजपा के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कराया

कोमर्रा का पार्टी में प्रवेश कराने का सिलसिला यहीं नहीं थमा, बल्कि लगातार क्षेत्र का दौरा कर पार्टी में आम जनता को जोड़ने का काम कर रहें हैं, जिसमें 29 अगस्त को घोघर से 409 लोगों को एवं 31 अगस्त को गोहरापदर से 440 लोगों को पार्टी को सदस्यता दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. नवप्रवेशियों में ज्यादातर भाजपा समर्थक एवं पूर्व सरपंच बामदेव नागेश व वर्तमान सरपंच समेत ग्रामीण शामिल थे.

कोमर्रा पर भरोसा क्यों जता रही जनता ?

इस बीच लोगों ने कहा कि लोकेंद्र कोमर्रा क्षेत्रीय दावेदार के साथ पढ़े लिखे एवं क्षेत्रीय समस्याओं से भली भांति अवगत हैं. यदि पार्टी इन्हें इस बार मौका देती है, तो क्षेत्रीय होने का फायदा मिलेगा. लगातार हार रहे बिंद्रानवागढ़ सीट पर जीत कर क्षेत्र के विकास में भागीदार होंगे.

भाजपा के लीडिंग इलाके में संजय बना रहे मजबूत पकड़

2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम महज 10 हजार मतों से हार गए, लेकिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष बन जनता के बीच पहुंच अपनी सेवा जारी रखा. चुनाव के बिगुल बजते ही संजय कांग्रेस को मजबूत करने भाजपा की बढ़त वाले बूथों तक पहुंच गांव के झाखर पूजारी व वरिष्ठ जनों की सेवा कर रहे हैं.

वहीं पिछली रमन सरकार की तुलना में अब की भूपेश सरकार ने किन किन योजनाओं से आम जनता को सहूलियत और फायदा दिला रही है, उसका प्रचार कर रहे हैं. अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम धनोरा, घुमरापदर, चिखली और सरनाबहाल, आज खजूर पदर, भरुआमुड़ा, धोबनमाल, मुचबहाल, गुरुजीभाठा, बजाड़ी पंचायत तक पहुंच वहां के प्रमुख लोगों झांखर, पुजारी, पटेल और बैगाओं से मिलकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. आने वाले चुनाव के लिए अभी से आशीर्वाद मांगा.

उन्होंने दर्जनों गांव के सभी प्रमुखजनों से मुलाक़ात कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगते हुए बैगाओं, झांखर, पुजारी व पटेलों का सम्मान किया. गौरतलब है कि बीते कई विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी इन इलाकों में पिछड़ती रही है और भाजपा को अपेक्षाकृत अधिक जनसमर्थन मिलता रहा है. दावेदारों का मेहनत क्या रंग लाएगा अब यह आने वाला समय ही बता पाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: