छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में 50 लाख का वेतन घोटाला: राजिम नगर पंचायत में 43 कर्मचारी, लेकिन फाइलों में 53, जानिए कैसे खेला गया खेल ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कर्मचारियों के वेतन में 50 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. आरोप है कि राजिम नगर पंचायत (Rajim Nagar Panchayat) में 43 कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन वेतन 53 को दिया जा रहा है. यह फर्जीवाड़ा 4 साल से चल रहा है. इसका खुलासा आरटीआई (सूचना का अधिकार) में मांगी गई जानकारी के बाद हुआ है।

Salary scam of Rs 50 lakh in Rajim Nagar Panchayat of Gariaband- नगर पंचायत (Rajim Nagar Panchayat) में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 43 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी थी. इनका वेतन प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से दिया जा रहा है, लेकिन सूची में 10 अतिरिक्त कर्मचारियों के नाम जोड़ दिए गए। हालांकि, सीएमओ का कहना है कि ये स्वच्छता कमांडो हैं, जिनका भुगतान एजेंसी से हो रहा है।

सफाई कमांडो के ठेके में भी अनियमितता

Salary scam of Rs 50 lakh in Rajim Nagar Panchayat of Gariaband- आरटीआई कार्यकर्ता विनीत पारख ने बताया कि शासन द्वारा जारी नोटशीट के अनुसार नगर पंचायत में 43 कर्मचारियों की भर्ती की जानी थी। इनमें कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल श्रमिक शामिल हैं। यदि 10 अतिरिक्त सफाई कमांडो हैं तो निर्देशों के मुताबिक उनकी भर्ती के लिए ई-टेंडर होना था तो फिर मैन्युअली कैसे किया गया।

निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया भी गलत है

Salary scam of Rs 50 lakh in Rajim Nagar Panchayat of Gariaband- पारख ने नगर पंचायत में निर्माण कार्य के टेंडर में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि, 6 जून 2022 को राजिम नगर पंचायत में निर्माण कार्य का टेंडर जारी किया गया था. नियमानुसार टेंडर खोलने के लिए 30 दिन की अवधि दी जानी चाहिए, लेकिन 23 नवंबर को ही 17 दिन में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.

सीएमओ अशोक सलामे की सफाई

Salary scam of Rs 50 lakh in Rajim Nagar Panchayat of Gariaband- इस पूरे मामले में नगर पंचायत राजिम (Rajim Nagar Panchayat) सीएमओ अशोक सलामे ने कमीशन लेने और घोटाले से इनकार किया है. उनका कहना है कि प्लेसमेंट एजेंसी के तहत मात्र 43 लोग कार्यरत हैं. बाकी 10 स्वच्छता कमांडो हैं. इनका भुगतान भी प्लेसमेंट के साथ ही हो जाता है। यदि निर्माण कार्य के टेंडर की प्रक्रिया में कोई अनियमितता हुई है तो जांच करायी जायेगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button