RPF jawan dies due to firing in Sarnath Express: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मिस फायर से एक RPF जवान की मौत हो गई। बर्थ पर सो रहे एक यात्री को भी गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया हो गया।
RPF jawan dies due to firing in Sarnath Express: RPF से मिली जानकारी के मुताबिक मृत जवान का नाम दिनेश चंद्र है, जो राजस्थान का रहने वाला था। वहीं घायल यात्री का नाम मोहम्मद दानिश है, जिसको आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
RPF jawan dies due to firing in Sarnath Express: रेलवे के अधिकार ने बताया कि सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से RPF की टीम निकली थी। रायपुर में उतरने के दौरान हादसा हुआ है। वहीं घायल यात्री की हालत स्थिर है।
RPF jawan dies due to firing in Sarnath Express: घटना की जानकारी के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया, अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। गोली कैसे और किस हालत में चली इसकी भी पड़ताल टीम कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS