Realme 12 and 12 Plus launch soon in india devices get BIS certification more details
[ad_1]
Realme 12 और Realme 12 Plus को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड वेबसाइट पर देखा जाना ये साबित करता है कि डिवाइसेज भारत में जल्द पेश किए जाने वाले हैं। Realme 12 को मॉडल नम्बर RMX3868 के साथ देखा गया है। जबकि Realme 12 Plus को मॉडल नम्बर RMX3867 के साथ देखा गया है। हालांकि ये सर्टिफिकेशन इन्हें 24 जनवरी को मिला था। कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से Realme Pro सीरीज का लॉन्च 29 जनवरी के लिए कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी कल दोपहर 12 बजे सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। फोन में 120X जूम होने की बात कही गई है जो कि सीरीज का बड़ा हाईलाइट कहा जा सकता है।
Realme 12 Plus को इससे पहले FCC सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। जिसके मुताबिक फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है। फोन में Realme UI 5.0 की स्किन देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन को कई और सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो चुके हैं जिनमें MIIT, TDRA, NBTC, SIRIM, और SDPPI सर्टिफिकेशन भी शामिल है।
Realme 12 Pro 5G सीरीज कल लॉन्च होने जा रही है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, फोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा जो कि एक OLED पैनल बताया जा रहा है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी बताया जा रहा है जिसमें 2X जूम होने की बात कही गई है। फोन में लैदर फिनिश डिजाइन आ सकता है। यह डिवाइस 5000एमएएच बैटरी से लैस होकर आ सकता है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
Realme 12 Pro Plus की बात करें तो इसमें FHD+ डिस्प्ले होगा जो कि एक OLED पैनल बताया जा रहा है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिप होगी। फोन का हाइलाइट इसका 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B 3.2x पेरिस्कोप जूम लेंस बताया जा रहा है। फोन में 50MP Sony IMX890 सेंसर भी होगा। फोटोग्राफी के लिहाज से फोन यूजर्स को आकर्षित कर सकने वाले फीचर्स से लैस होकर आ सकता है। फोन में रियर पैनल में लैदर डिजाइन देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।