जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में पटवारी की पत्नी से रेप: प्रभारी डिप्टी रेंजर पर लगा आरोप, पीड़िता बोली- पति से थी दोस्ती, इसलिए आना जाना लगा था

Rape of Patwari wife in MP: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने मूंदी रेंज के प्रभारी डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। निलंबित पटवारी की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया था कि रेंजर की उसके पति से दोस्ती थी। इसलिए वह घर आता-जाता था। चार माह पहले उसने घर आकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया।

टीआई बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान की महिला के पति से दोस्ती थी। चौहान का घर आना-जाना था। अक्टूबर में चौहान ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान धमकी भी दी गई। चार महीने बाद पीड़िता का डर खत्म हुआ और वह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

रेंजर बोले- ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे

वहीं, रेंजर चौहान का कहना है कि ’12 फरवरी को मैंने खुद सिटी कोतवाली में महिला, उस​के पति और रामनगर क्षेत्र की कथित महिला पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। वे मुझे धमकाकर 10 लाख रुपए मांग रहे थे। डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। धमकियों के सारे सबूत हैं, दुष्कर्म का आरोप झूठा है। इसकी शिकायत भी मैं थाने में कर चुका हूं।’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button