तेज रफ्तार बाइक सवार ने चपरासी को कुचला, मौत: डिंडौरी में स्कूल से पैदल घर जा रहे थे चौकीदार और चपरासी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में तेज रफ्तार बाइक चालक ने पैदल चल रहे चपरासी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घायल को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। यह घटना अमरपुर चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
स्कूल से घर लौट रहे थे दोनों
श्यामवती पति सोन सिंह बनवासी (50 वर्ष) ने बताया कि मैं शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास अमरपुर में चौकीदार हूं। 26 फरवरी को शासकीय कन्या हाई स्कूल अमरपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत अनिल कुमार (40 वर्ष) के साथ शाम को स्कूल से पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही अमरपुर ज्योति स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से बाइक सवार ने अनिल को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान हो गई मौत
घायल अनिल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
टक्कर मारकर फरार हुआ बाइक सवार
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, फिर शाम को अंधेरा होने का फायदा उठाकर भाग गया। अंधेरे में बाइक की नंबर प्लेट भी नहीं दिखी। जिससे उसकी पहचान की जा सके।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS