छत्तीसगढ़स्लाइडर

धर्मसभा पर विवाद: सीएम के बयान पर रमन सिंह बोले- साधु-संत किसी पार्टी के नहीं होते, भूपेश को समझ नहीं आएगा

बालोद में हो रहे समरसता सम्मेलन में बोलते पूर्व सीएम रमन सिंह।

बालोद में हो रहे समरसता सम्मेलन में बोलते पूर्व सीएम रमन सिंह।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही धर्म सभा को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साधु-संतों को लेकर दिए गया बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कटाक्ष किया है। रमन सिंह ने कहा कि, भूपेश को समझ नहीं आएगा, यह साधु-संतों की रैली है और सामाजिक समरसता के लिए निकाली गई थी। साधु-संत किसी भी पार्टी के नहीं होते, वह केवल सर्व समाज के होते हैं। यह एक धर्म सभा है। भूपेश को तो सभी भाजपा के ही दिखते हैं। पता नहीं कांग्रेस में कौन हैं। पूर्व सीएम डॉ. सिंह रविवार के बालोद में  सामाजिक समरसता सम्मेलन और रंग महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

यह भी पढ़ें…धर्मसभा पर सियासत: CM भूपेश बोले- बीजेपी समर्थित साधु-संत जनता को कर रहे गुमराह, भाजपा ने दिया करारा जवाब

बुनकर समितियों का कर्ज किया माफ 

अर्जुंदा नगर में देवांगन समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम समाजों में से बुनकर देवांगन समाज की बड़ी भूमिका है। मुख्यमंत्री बनते ही समाज के लोगों से मैने चर्चा की और समाज के पीछे जाने के कारणों का पता लगाया। तब एक ही बात सामने आई कि बुनकर सहकारी समितियां कर्ज में है। बैंक से लोन नहीं मिलता। उसी दिन निर्णय लिया गया और बुनकरों के कर्ज माफ किया। यह भी निर्णय लिया कि बुनकरों के बनाए कपड़े स्कूल के बच्चे पहनेंगे। आज कोसा की पहचान देवांगन समाज से है।

जनता के दिलों में रही मेरी योजनाएं

रमन सिंह ने कहा कि, मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री रहूं या ना रहूं, मेरी बनाई योजनाएं जनता के दिलों में हमेशा रहेंगी। मुझे सुकून की नींद आ पाती है, क्योंकि मैंने लोगों के लिए कुछ किया है। कहा कि, 80 लाख गरीब परिवारों के लिए चावल पहुंचाया और मेरे जो दिल से जुड़ी योजनाएं हैं, उसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह शामिल है। यहां समाज ऊंच नीच का कोई भाव नहीं होता। एक मंच पर सभी आते हैं। कहा कि, अर्जुंदा, छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक केंद्र बिंदु हुआ करता था। इस माटी में कला को जीने वाले लोगों ने जन्म लिया है। अर्जुंदा में आना मेरा सौभाग्य है। समाज के लिए अर्जुंदा हमेशा प्रेरणा देने वाली जगह रहा है। 

यह भी पढ़ें…रायपुर में धर्म सभा: अवधेशानंद गिरी बोले- हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू; छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

सर्व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

कार्यक्रम में समाज की ओर से सामाजिक समरसता सम्मान करते हुए सर्व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से समाज के लिए विधायक बनाने की मांग भी मंच से माध्यम रखी गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर सभी समाज समरसता बनाने की कोशिश की जाएगी। सभी समाज का योगदान सरकार में हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी,  विधायक कुंवर सिंह निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button