जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

राजेन्द्रग्राम मौत BREAKING: तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खेलने निकली थीं 3 बच्चियां, गहराई ने ले ली जान

पुष्पराजगढ़: अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ से बड़ी खबर है. वाटर शेड के तहत बने तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन सहेलियां खेलने निकलीं थी, जिसमें से 2 बच्चियां गहराई में जा समाई. तीसरी बच्ची पहले बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाई. इस मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं पुलिस तहकीकात में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला बसनिहा के बरटोला का है. यहां एक किसान के खेत में बने निजी वाटरशेड तालाब में डूब जाने से दो लड़कियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान निशा पिता गंगू मरावी 12 वर्ष और स्वाति पिता प्रमोद मरावी 11 वर्ष के रूप में हुई है.

घटना के समय उनकी एक और सहेली भी मौजूद थी, जिसने दोनों को बचाने का भी प्रयास किया. रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

जांच अधिकारी के मुताबिक ग्राम बरटोला से लगभग आधा किलोमीटर दूर की यह घटना है. शनिवार को स्कूल से पढ़ाई कर आने के बाद तीन बालिकाए घर से खेलने के लिए निकली थीं.

खेलते खेलते नजदीक में बिही खाने पहुंच गईं. इसी दौरान तीनों आनंद सिंह ग्रामीण के खेत में निजी वाटरशेड में भरे पानी को देखने आ गईं. यहां आकर तीनों लुका छुपी खेलने लगी थीं.

इसी दौरान निशा का पैर फिसला और वह तालाब में करीब डेढ़ मीटर भरे पानी में चली गई. जब निशा डूबने लगी तो सहेली स्वाती उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई लेकिन वह भी तैरना नहीं जानती थी, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button