Absconded with lover of three children in Azamgarh of Uttar Pradesh: एक पति ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी के खिलाफ ये बयान दिया है. दरअसल, अब तक 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका था, लेकिन उसकी पत्नी कहां थी और किसके साथ थी, उसे कुछ भी पता नहीं था. उसे बस इतना यकीन था कि अब वह वापस नहीं आएगी. पिछले कुछ घंटों में उस शख्स ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ अपनी मां को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला…
मां की ममता को शर्मसार करने वाली ये कहानी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है. तारीख थी 3 अगस्त 2023, रात करीब 8 बजे उस महिला के फोन पर किसी का फोन आता है. वह कुछ देर तक ऐसे ही बात करती है, फिर अचानक अपनी एक बेटी और दो जुड़वा बच्चों को शौच करने के लिए कहकर घर से बाहर आ जाती है। उस वक्त बच्चों के पिता घर में नहीं थे.
लेकिन कुछ ही देर में पिता भी आ जाते हैं, मां के बारे में पूछने पर बच्चे बताते हैं कि मां शौच के लिए गई है. 2 घंटे से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन उस महिला का कोई पता नहीं चला तो वह आदमी अपने तीन बच्चों के साथ उस महिला की तलाश करने लगा.
जांच शुरू करें…
4 अगस्त की सुबह तक भी जब पत्नी का कहीं पता नहीं चला तो वह थक हारकर पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस भी तुरंत हरकत में आती है और महिला की जांच शुरू कर देती है, लेकिन कुछ नहीं होता.
पुलिस जांच को एक महीना हो गया था, लेकिन अभी तक उस महिला का कोई पता नहीं चल पाया था. इस बीच पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर पति और बच्चों से कई सवाल भी पूछे, जिसके जवाब में शख्स ने बताया कि उसका नाम अनिल है.
वह अक्सर काम के सिलसिले में चंडीगढ़ जाता रहता था. जहां उसकी मुलाकात रीना नाम की लड़की से हुई. दोनों में दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बाद में दोनों ने शादी कर ली.
जिसका डर था वही हुआ…
इसके बाद अनीस रीना को अपने गांव ले आया, जहां दोनों खुशी-खुशी रहने लगे और इसी तरह 9 साल बीत गए. दोनों के तीन बच्चे हुए, एक बेटी और दो जुड़वाँ बच्चे. हालाँकि, दोनों के बीच चीजें तब बिगड़ने लगीं जब अनिल अक्सर रीना को दूसरे पुरुषों से बात करते हुए देखता था. जब उससे पूछा जाता है कि वह कौन है तो वह झिझकती है और किसी भी बात का सीधा जवाब नहीं देती.
3 अगस्त की रात वही हुआ जिसका डर था. रीना अपने बच्चों और परिवार को छोड़कर एक अजनबी के साथ भाग गई. इधर पति उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश कर रहा है, वह बच्चों के साथ हाथ में पोस्टर लेकर उसे हर जगह ढूंढ रहा है. लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
हो चुकी हैं कई शादियां…
अनिल ने अपनी पत्नी रीना पर आरोप लगाया कि उसकी पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं और वह ज्यादा समय तक किसी के साथ नहीं रहती है. वह अब तक कई लोगों को ठग चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द रीना को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS