ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

कार में जिंदा जल गए बच्चों समेत 7 लोग: सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे, ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग

Rajasthan Sikar Fire after collision between truck and car: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों गाड़ियों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। हाईवे पर हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गए।

मेरठ के रहने वाले थे मृतक

कोतवाल सुभाष बिजारणियां ने बताया कि ट्रक के पीछे चल रही कार फतेहपुर के पास सालासर पुलिया पर चूरू की ओर जा रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे ट्रक और कार दोनों में आग लग गई। कार में गैस किट लगी होने के कारण आग ने इतना भयानक रूप ले लिया, जिससे कार में सवार सभी सात लोग जिंदा जल गए। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं ट्रक में धागे के रोल रखे हुए थे, इसलिए उनमें भी आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को स्थानीय उपजिला अस्पताल भेज दिया है।

इनकी हुई मौत

पुलिस के मुताबिक कार में मिले मोबाइल फोन को ऑन करने पर मृतकों के परिजनों से बात की गई। जिसके मुताबिक सभी मृतक मेरठ के रहने वाले थे और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस मेरठ जा रहे थे। इसी दौरान वह फतेहपुर के पास हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों में नीलम पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष पुत्र मुकेश गोयल, मंजू पत्नी महेश बिंदल, हार्दिक पुत्र महेश बिंदल, स्वाति पत्नी हार्दिक बिंदल, दीक्षा पुत्री हार्दिक बिंदल और एक छोटी बच्ची शामिल है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button