मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में शराब दुकानों का करोड़ों में ठेका: शराब के दाम भी बढ़े, ओवर रेट पर होगी कार्रवाई, जानें किसे कितने करोड़ में मिला नया ठेका

Dindori liquor shops’ new deal worth Rs 29 crore 21 lakh: गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में वर्ष 2023-24 में शराब का ठेका अनिल जायसवाल को दिया गया था। ठेका 27 करोड़ के आस पास था। मार्च में एकाउंट क्लोज कर दिया गया है। अब वर्ष 2024-25 में शराब का ठेका जबलपुर निवासी रोहित जायसवाल को दिया गया है।

आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके ने बताया कि 29 करोड़ 21 लाख रुपए में जिले भर का ठेका रोहित जायसवाल को दिया गया है। इनके द्वारा जिले भर में तीन समूह के माध्यम से संचालित दुकानों से देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री कराया जाएगा। वहीं शराब की मूल्यों पर भी बढ़ोत्तरी हुई है। आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने पत्र जारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक रेट में शराब बेचने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नया रेट लिस्ट चिपकाया जाएगा

आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके ने बताया कि वर्ष 2024 – 25 के लिये देशी/ विदेशी मदिरा की कीमतों में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि नया रेट लिस्ट जल्द ही देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों में चिपका दिया जाएगा। जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

पिछले वर्ष की शराब की बिक्री नए रेट में होगी

सहायक आयुक्त ने पत्र जारी कर बताया कि देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों में माह मार्च के बाद अवशेष रहे देशी/विदेशी मदिरा के वर्ष 2024-25 में विक्रय किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 के देशी विदेशी मदिरा वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित न्यूनतम फुटकर विक्रय मूल्य एमएसपी एवं अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य एमआरपी मुद्रित नहीं है।

निधारित रेट में बेचने के निर्देश

वर्ष 2024-25 की अवधि में विक्रय किये जा रहे मदिरा पर भले ही वर्ष 2023-24 के लिए अनुमोदित एम.एस.पी. और एम.आर.पी. अंकित है। उक्त मदिरा को वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित न्यूनतम फुटकर विक्रय मूल्य एमएसपी से अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य एमआरपी तक की दर पर ही विक्रय करने के निर्देश है।

शिकायत मिलने के बाद आबकारी आयुक्त ने लिया एक्शन

आबकारी आयुक्त को अधिक रेट में शराब विक्रय की शिकायत मिली थी। उसके बाद आबकारी आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त को शिकायत मिली थी कि अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा गत वर्ष की दरों से 15 प्रतिशत अधिक अथवा वर्तमान वर्ष के लिए निर्धारित अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य एमआरपी से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जा रहा है।

ठेकेदार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने जिले की फुटकर बिक्री की दुकानों पर मदिरा का विक्रय न्यूनतम फुटकर विक्रय मूल्य एमएसपी से कम दर पर और अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य एमआरपी से अधिक दर पर बेचते पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आबकारी विभाग को सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button