छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पत्रकार का खौफनाक कत्ल: मैदान में मिली खून से सनी लाश, शरीर पर चोट के निशान, आखिर कौन आया था बाइक पर और ?

Chhattisgarh Manendragarh Journalist murder in Chanwaridand: छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। युवक पास में ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि घर में या घर के आसपास ही हत्या कर शव को फेंका गया है।

Chhattisgarh Manendragarh Journalist murder in Chanwaridand: जानकारी के मुताबिक, चनवारीडांड में स्थित डिपो के पीछे मौहारीपारा में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे लोगों ने युवक का शव देखा। उसकी पहचान रईस अहमद (40) के रूप में हुई है। शव औंधे मुंह पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि रईस पेशे से पत्रकार था।

सुबह आया था कॉल, घर आया था बाइक सवार

Chhattisgarh Manendragarh Journalist murder in Chanwaridand: पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रईस अहमद के मोबाइल फोन पर सुबह करीब पांच बजे दो-तीन कॉल आए थे। सुबह एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था, जो डेढ़ घंटे बाद सुबह 6.30 बजे के आसपास गया है। रईस देर रात एक बजे तक साथी पत्रकारों के साथ था। देर रात वह घर लौटा था और सुबह हत्या की सूचना मिली।

घर में हत्या कर शव फेंकने की आशंका

Chhattisgarh Manendragarh Journalist murder in Chanwaridand: जांच में पता चला कि रईस अहमद पिछले एक माह से चनवारीडांड में अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर मिला है। मकान के पास खून से लथपथ एक गमछा भी मिला है। आशंका है कि रईस की हत्या घर में या घर के आस-पास की गई है और शव को मैदान में फेंका गया है।

अंबिकापुर से बुलाई गई फॉरेंसिक टीम

Chhattisgarh Manendragarh Journalist murder in Chanwaridand: सूचना पर अंबिकापुर से फॉ​​​रेंसिक एक्सपर्ट एसपी सिंह की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सूरजपुर से डॉग स्क्वॉड की टीम भी बुलाई गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक रईस अहमद ने अपने साथ हुए विवाद की सूचना भी मनेंद्रगढ़ थाने को दी थी। एसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button