
Publish Date: | Fri, 14 Oct 2022 12:58 PM (IST)
रायपुर। Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से शुभ दिन के पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने लगी है। बीते तीन दिनों में रायपुर सराफा बाजार में सोना 500 रुपये सस्ता हो गया। शुक्रवार को सोना 51900 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 1500 रुपये लुढ़ककर 57000 रुपये प्रति किलो हो गई। 11 अक्टूबर को रायपुर सराफा बाजार में सोना 52400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 58500 रुपये प्रति किलो थी।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दोनों कीमती धातुओं में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। त्योहार के ठीक पहले आ रही यह गिरावट कारोबार के लिए काफी अच्छा संकेत है। सराफा संस्थानों में गहनों की पारंपरिक रेंज के साथ ही नए फैशनेबल गहनों की रेंज भी उपलब्ध है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं में त्योहार के पहले गिरावट आना काफी अच्छा संकेत है। कारोबार इससे औरज्यादा बढ़ेगा।
कीमतें गिरी तो बुकिंग में हुई बढ़ोतरी
जैसे-जैसे सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। पुष्य नक्षत्र व धनतेरस के लिए इसकी बुकिंग में बढ़ोतरी हो रही है। बताया जा रहा है कि पुष्य नक्षत्र के लिए ही अगर इसकी बुकिंग की बात की जाए तो अकेले रायपुर में पांच करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। खास बात यह है कि सोने के सिक्कों की अपेक्षा इस बार आभूषणों की खरीदारी ज्यादा हो रही है।
बनवाई में 25 प्रतिशत तक छूट, साथ में उपहार योजना
इन दिनों सराफा की बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ ही संस्थानों द्वारा सोने के आभूषणों की बनवाई में 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। साथ ही उपहार योजना का भी लाभ दियाजा रहा है। उपहार योजना में एक निश्चित राशि की खरीदारी पर उपभोक्ता कार,दोपहिया, वाशिंग मशीन से लेकर अन्य उपहार जीत सकते है। इसे उपभोक्ता भी काफी पसंद कर रहे हैं।
Posted By: Ashish Kumar Gupta