स्लाइडर

मध्य प्रदेश में कभी बादल तो कभी धूप: कई जिलों में हुई बूंदाबांदी, 10 अप्रैल तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश के बाद अब गर्मी का सितम शुरू हो गया है. अप्रैल में पहली बार सूरज ने अपने तेवर दिखाए हैं. कई शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री और रात में 20 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है. इनमें दमोह, राजगढ़, नर्मदापुरम, सागर, सीधी, रतलाम और टीकमगढ़ शामिल हैं.

वहीं, बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी गर्मी बढ़ी है. हालांकि, मंगलवार से मौसम फिर से बदलेगा. भोपाल में अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, जबकि 25 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान है. शाम को भोपाल, अशोकनगर, सतना और राजगढ़ में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई.

BJP विधायक बोले- मैं खुद ठेकेदार, कैसे बंद करुं शराब, शराबबंदी की फरियाद लेकर पहुंची थी महिलाएं, Viral Video

मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे। इसी तरह 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा.

MP में किसानों से चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

राजधानी भोपाल में 4 से 7 अप्रैल तक अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अप्रैल तक बूंदाबांदी होगी. वहीं, 7 अप्रैल को धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा. 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा.

MP IAS TRANSFER: चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी, कई जिले के बदले गए कलेक्टर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?

 

Show More
Back to top button