नए साल में होगी बारिश! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में बारिश-ओले की चेतावनी, जानिए किस वजह से बन रहा ऐसा मौसम ?
Rain-hail warning in Madhya Pradesh-Chhattisgarh in the new year 2024: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत बारिश से हो सकती है। 1 जनवरी को सरगुजा और बस्तर संभाग में बादल छाए रहेंगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। एमपी में भी 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश-ओले के आसार हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ (पश्चिम से आने वाली हवा)) के असर के कारण होगा।
मप्र में मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्वालियर, छतरपुर-निवाड़ी समेत 7 जिलों में अति घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहा तापमान
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ में 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ क्या हैं?
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती तूफान हैं जो भूमध्य सागर के ऊपर उत्पन्न होते हैं और पूर्व की ओर बढ़ते हैं, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप, विशेषकर उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होती है। ये गड़बड़ी क्षेत्र में जल संसाधनों को फिर से भरने और कृषि को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS