जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान हादसा: चपेट में आने से 2 छात्राओं की मौत, कोचिंग से घर लौट रही थी दोनों

2 girl students die after being hit by train during trial run in MP: मध्यप्रदेश के इंदौर-देवास रेलवे लाइन पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएसआर) के दौरे के बाद ट्रैक पर हादसा हो गया। सीआरएस स्पेशल ट्रेन में दो छात्राओं की मौत हो गई। जिस ट्रैक पर यह घटना हुई, उस ट्रैक पर यह ट्रेन का पहला ट्रायल रन था। उसी ट्रैक से तीन छात्राएं बबली, राधिका और साधना सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी स्थित अचीवर कोचिंग क्लास से घर लौट रही थीं। शुक्रवार दोपहर भारी पुलिस बल की निगरानी में दोनों की अर्थी उठाई गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और लसूड़िया थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने घटना की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी दी। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने डीआरएम को जांच के आदेश दिए।

जांच के दिए निर्देश

इधर, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिस ट्रैक पर हादसा हुआ उसकी स्पीड टेस्ट की ओके रिपोर्ट भी आ गई है। ट्रैक पर यातायात शुरू हो गया है। रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार रात 11 बजे पहली ट्रेन शांति एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी। इसके बाद शुक्रवार से ट्रेनों का आवागमन जारी है।

ट्रायल के बारे में कई ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक दोहरीकरण योजना के तहत बरलाई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक नया रेलवे ट्रैक बनाया गया है। इस ट्रैक का काम 14 दिसंबर को पूरा हो गया था। इसके बाद ट्रेनों का ब्लॉक लिया गया। ट्रेन बंद होने से ग्रामीण इस ट्रैक पर आने लगे। गुरुवार को हुए ट्रायल के बारे में कई ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी।

घर से 200 मीटर की दूरी पर हादसा

पुलिस के मुताबिक जहां हादसा हुआ, वहां से घर 200 मीटर की दूरी पर है। मृतक राधिका और बबली के पिता मजदूरी करते हैं। राधिका का एक छोटा भाई है जो 14 साल का है। जबकि बबली की तीन बहनें और एक भाई है। दोनों घर से आधा किलोमीटर दूर रोजाना पैदल कोचिंग आते थे।

वह कोचिंग से घर लौट रही थी

तीनों छात्राएं प्रेसिडेंट स्कूल कैलोद कांकड़ में 10वीं कक्षा में पढ़ती थीं। वह कोचिंग से रेलवे ट्रैक पार कर अपने घर जा रही थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय साधना नाम की छात्रा बबली और राधिका से आगे थी। अचानक देवास की ओर से एक ट्रेन ट्रायल के लिए लक्ष्मीबाई नगर और मांगलिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक से निकल गई। इस दौरान राधिका और बबली इंजन की चपेट में आ गईं और दोनों की मौत हो गई।

ट्रेन 120 की स्पीड से चल रही थी

बबली, राधिका और साधना ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन (सीआरएस स्पेशल ट्रेन) आ गई। इसकी गति 120 किमी प्रति घंटा थी। अचानक ट्रेन आने से छात्राएं घबरा गईं। लड़कियों को लगा कि ट्रेन पुराने ट्रैक से निकल जाएगी, क्योंकि नए ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही बंद थी और वे नए ट्रैक पर रुक गईं। राधिका आगे बढ़ चुकी थी। ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button