मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP Politics: अब राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच सबकुछ ठीक! अगले महीने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में दोनों साथ चलेंगे

Rahul Gandhi and Kamal Nath will walk together in Bharat Jodo Nyay Yatra: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं। उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थीं, जिस पर अब विराम लग गया है। कमलनाथ फिर एक्शन में आ गए हैं। राहुल गांधी से बातचीत के बाद कमलनाथ सक्रिय हो गए हैं। वह पार्टी की बैठकों में नजर आने लगे हैं।

इसके अलावा वह एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी सक्रिय हैं। इससे साफ है कि जिस बात को लेकर कमलनाथ नाराज थे, वह गुस्सा अब खत्म हो गया है. एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कमलनाथ शामिल होंगे।

दरअसल, कमलनाथ 2 मार्च को छिंदवाड़ा से ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। राहुल गांधी का दौरा एमपी में चार दिनों तक चलेगा। कमलनाथ भी 6 मार्च तक मध्य प्रदेश में ही रहेंगे।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार कमलनाथ उनके साथ नजर आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अब सब कुछ ठीक है। कमलनाथ ने यह भी कहा है कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। ये सब मीडिया की देन है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा था। पार्टी को सत्ता में वापसी की पूरी उम्मीद थी। नतीजे आने के बाद कांग्रेस 63 सीटों पर सिमट गई। इसके बाद हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ा जाने लगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने खुलेआम कहा कि एमपी में कमलनाथ की वजह से हार हुई है। साथ ही कहा कि वह बीजेपी से जुड़े हुए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button