देश - विदेशस्लाइडर

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महाकुंभ आज से, ओपनिंग सेरेमनी से लेकर कतर vs इक्वाडोर के बीच फुटबॉल मैच ऐसे देखें लाइव

दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि कतर फीफा विश्व कप 2022 (Qatar FIFA World Cup 2022) की आज ग्रैंड ओपनिंग है। साथ ही आज टूर्नामेंट का पहला मैच भी होने जा रहा है। इस बार के फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही हैं और इनके बीच 64 मैच होने हैं। पहली स्टेज यानि लीग में 48 मैच होंगे। इन मैचों में जीतने वाली 16 टीम अगले फेज में पहुंच जाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल के मुताबिक, फाइनल फुटबॉल मैच 18 दिसंबर के लिए निर्धारित है। 

कतर में फीफा विश्व कप 2022 टूर्नामेंट के लिए 8 स्टेडियम चुने गए हैं। ये सभी फुटबॉल स्टेडियम हैं- अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम। आज का पहला मैच भी कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाना है। ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंसेज भी देखने को मिल सकती हैं। कहा जा रहा है कि इवेंट में नोरा फतेही का दिल लुभाने वाला डांस भी देखने को मिल सकता है। 

आप भी इस भव्य सेरेमनी को घर बैठे अपने मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट आदि डिवाइसेज पर देख सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। 
 

FIFA World Cup 2022 कहां होगा शुरू?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज कतर के अल बायत स्टेडियम में होने जा रही है। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट का पहले मैच भी खेला जाएगा।
 

FIFA World Cup 2022 का पहला मैच कितने बजे होगा शुरू?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच आज कतर और इक्वाडोर के बीच होना है। यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा। 
 

Qatar vs Ecuador FIFA World Cup 2022 मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें?

FIFA World Cup 2022 में कतर और इक्वाडोर के बीच पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट Sports 18 और Sports 18 HD चैनलों पर किया जाएगा। 
 

Qatar vs Ecuador FIFA World Cup 2022 मैच को मोबाइल, लैपटॉप पर कैसे देखें ऑनलाइन?

FIFA World Cup 2022 में कतर और इक्वाडोर के बीच पहले मैच को आप JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं कि जो कि फ्री है। 

Source link

Show More
Back to top button