छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती, कांग्रेस करेगी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- हर जिले में हो रही कटौती, बीजेपी नहीं संभाल पा रही सरकार

Power cuts in Chhattisgarh Congress will protest across state: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब बिजली व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने जा रही है। संगठन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसकी घोषणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के लगभग हर जिले में बिजली कटौती हो रही है। कई गांवों और मोहल्लों में घंटों बिजली कटौती हो रही है।

दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। शहर और गांव के लोग बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली खरीदी जाती थी। जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती थी।

दीपक बैज ने कहा कि, रबी की फसल लगाने वाले किसानों को बोरवेल चलाने के लिए भी मुफ्त बिजली मिलती थी। कांग्रेस सरकार के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मरों की पावर बढ़ाई गई, नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। ट्रांसमिशन को अपग्रेड किया गया। भाजपा सरकार में महज 6 महीने में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।

छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर SDM गिरफ्तार, भेजे गए जेल: 50 हजार लिया था घूस, तीन कर्मचारियों की भी जेल में कटेंगी रातें

भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से बिजली कटौती आम बात हो गई है। जनता बिजली की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रही है। कांग्रेस सरकार के समय जनता कभी बिजली की समस्या को लेकर सड़कों पर नहीं उतरी। गर्मी में मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाती थी। कांग्रेस जल्द ही बिजली कटौती को लेकर प्रदेश में जनांदोलन करेगी।

पिछले 6 महीने में बिजली अधिशेष वाला राज्य छत्तीसगढ़ बिजली कटौती का केंद्र बन गया है। ऐसा कोई दिन नहीं है जब दो से चार घंटे बिजली कटौती न की जाती हो। रात में तो बिजली की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। न तो भाजपा सरकार और न ही व्यवस्थाएं इसे संभाल पा रही हैं। सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है और ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है।

एक साथ जी नहीं सके, तो मर गए: छत्तीसगढ़ में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या, लड़की की एक दिन पहले हुई थी सगाई

सीएम के क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित, अफसरों पर कार्रवाई

हाल ही में जशपुर जिले में बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर अफसरों पर कार्रवाई की गई है। कुनकुरी ब्लॉक में बिजली विभाग के सहायक अभियंता आरएन साहू और कनिष्ठ अभियंता दिनेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सहायक और कनिष्ठ अभियंता पर काम में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप है।

ऊर्जा सचिव पहले ही लगा चुके हैं फटकार

हाल ही में राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बार-बार बिजली गुल होने पर अफसरों को फटकार भी लग चुकी है। कई जगहों पर बिजली विभाग बिना सूचना दिए सप्लाई काट दे रहा है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमैन और ऊर्जा विभाग के सचिव पी. दयानंद ने अफसरों के साथ बैठक कर इस व्यवस्था को तत्काल सुधारने को कहा है।

उन्होंने लोगों से भी कहा है कि अगर कहीं भी बिजली से जुड़ी कोई समस्या आती है तो वे शिकायत करें। दयानंद ने अफसरों पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button