पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ट्रांसपोर्टर और उसके बेटे से रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसे पिता-पुत्र की हत्या करने की सुपारी मिली है। अगर वह रकम देगा तो जान बख्श देंगे। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों बदमाशों को बिहार के रोहतास से गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती निवासी कृपाल सिंह और उसके बेटे राम सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कृपाल सिंह को किसी का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा था कि उसके और उसके बेटे को जान से मारने की सुपारी मिली है। हालांकि रकम की अदायगी करने पर जान बख्श देने का वादा भी किया था।
धमकी मिलने से डरे ट्रांसपोर्टर ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। साइबर सेल की मदद से मिली लोकेशन के आधार पर बिहार के रोहतास जिले पहुंच गई और वहां से आरोपी राजकुमार उर्फ सोनू व धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।