छत्तीसगढ़स्लाइडर

PM मोदी ने आदिवासी भूमिका से की वर्चुअल बातचीत: कहा- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलता देखकर मिलती है संतुष्टि

PM Modi had a virtual discussion with the bhoomika of Kanker: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर भी निर्बाध ढंग से पहुंच रहा है। यह जानकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। आदवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलते हुए देखने पर संतुष्टि मिलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ में आयोजित किए जा रहे शिविरों में योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सोमवार को उत्तर बस्तर कांकेर जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा किया। ग्राम मनकेसरी में आयोजित शिविर में योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया।

सरकार ने आदिवासी समाज के निचले स्तर पर जाकर काम किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। आम लोगों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। इस दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनकी सरकार को आदिवासी समाज के निचले स्तर पर जाकर काम करने का मौका मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांकेर जिले की युवती भूमिका भूआर्य से वर्चुअल बातचीत की। भूमिका ने बताया कि उनके गांव में 29 समूह है। वन धन विकास केंद्र के माध्यम से लघु वनोपज संग्रहण का काम समूह की महिलाएं कर रही हैं। जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।

महुआ के लड्डू और आंवले का आचार बनाकर बेचते हैं

भूमिका ने पीएम को बताया कि महुआ के लड्डू और आंवले का आचार बनाकर बेचा जाता है। महुआ के लड्डू बनाकर 700 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाता है। वर्चुअल संवाद के दौरान हितग्राही भूमिका से प्रधानमंत्री ने पूछा कि और किस चीज के लिए महुए का उपयोग होता है, जिस पर भूमिका सहित मौजूद सभी लोगों के ठहाके से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

योजनाओं का मिल रहा लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि का भी लाभ मिल रहा है। योजनाओं की जानकारी माता पिता के माध्यम से मिली। वह और उनका छोटा भाई कॉलेज में पढ़ते हैं। इस पर पीएम ने उसके माता-पिता को प्रणाम करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता के कारण ही बच्चे उच्च शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button