Accident in Jashpur, death of a boy and girl riding a bike: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। टक्कर से दोनों बाइक सवार डंपर में फंस गए और कुछ दूर तक घिसटते चले गए। इससे युवक का हाथ टुकड़े-टुकड़े हो गया। हादसा कांसाबेल थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दोकड़ा फरसाबहार रोड पर एक युवक और युवती बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों दोस्त थे। उसकी पहचान कर ली गई है।
मृत लड़की और लड़के की हुई पहचान
हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद युवकों की पहचान ग्राम कुकुरभुका निवासी सोनू पन्ना (24) और गायत्री भगत (20) के रूप में की गयी।
पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने डंपर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक