उमरिया में ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की टेंशन: नौरोजाबाद स्टेशन में नहीं रुकती ट्रेनें, अब आंदोलन के मूड में शहरवासी
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव पिछले तीन साल से बंद है, जिससे यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में रेल रोको संघर्ष समिति नौरोजाबाद ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन कटनी और बिलासपुर के बीच एक मात्र स्टेशन है, जहां से सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को जाता है। इसके बाबजूद भी हमेशा ही सरकार के द्वारा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।
कोरोना काल से बंद है ट्रेनों का ठहराव
समिति ने कहा कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे कोरोना काल के पहले जिन ट्रेनों का ठहराव होता था, उन ट्रेनों का ठहराव सरकार ने कोरोना काल मे बंद कर दिया गया था। कोरोना काल के बाद ज़ब स्थिति सामान्य होने के बाद भी ट्रैनों का ठहराव शुरु नहीं हुआ।
छात्रों को भी हो रही दिक्कतें
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में सैकड़ों गांवों का केंद्र बिंदु है। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में ट्रैनों का ठहराव न होने के कारण आने जाने वाले छात्रों को, मजदूरों को और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मजदूर, कर्मचारी और श्रमिकों को होती है परेशानी
इसके अलावा भी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से एसईसीएल का जोहिला एरिया भी लगा हुआ है, जिसके अंतर्गत कई कोयला माइंस संचालित हैं। जहां पर देश के कोने कोने के लोग कार्य करते हैं। कॉलोनियों में निवास भी करते हैं। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में ट्रैनों का ठहराव न होने के कारण श्रमिकों को परेशानी होती है।
मां ज्वाला के श्रद्धालुओं को होती है परेशानी
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से महज 4 किलोमीटर दूर प्रदेश में ख्याति प्राप्त ज्वाला धाम उचेहरा मंदिर भी है। जहां मां ज्वाला का दर्शन करने श्रद्धालु भारत के कोने-कोने से आते हैं। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे ट्रैनो का ठहराव न होने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS