ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

कमलनाथ बोले- मेरी तो कहीं बात नहीं हुई: BJP में जाने की अटकलों पर सज्जन ने कहा- यह बात मीडिया की उपज, वे कहीं नहीं जा रहे, जानिए कमलनाथ के साथ कितने कांग्रेसी

On speculations about joining BJP Kamal Nath said: मध्य प्रदेश की राजनीति में भारी उथल-पुथल चल रही है। इसकी वजह हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ। करीब एक हफ्ते से मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में अटकलें चल रही हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कमलनाथ और उनके बेटे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

अब इस बीच रविवार को दिल्ली में कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मेरी तो कहीं बात नहीं हुई। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।

‘मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ‘अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि जीतू! मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है।’

कमलनाथ के साथ कितने कांग्रेसी

कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि उनके साथ कितने विधायक हैं? इसके जवाब में एक नेता ने कहा, ‘यदि कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में शामिल होते हैं तो मध्य प्रदेश में करीब 15 विधायक और 4 महापौर कांग्रेस छोड़ सकते हैं। कमलनाथ के करीबी 6 पूर्व विधायक भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। ये सभी कमलनाथ के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

कमलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में छिंदवाड़ा जिले के सभी 6 विधायक सुजीत चौधरी (चौरई), सोहन वाल्मीकि (परासिया), नीलेश उइके (पांढुर्ना), मधु भगत (परसवाड़ा), कमलेश शाह (अमरवाड़ा) और विजय चौरे (सौंसर) के नाम लिए जा रहे हैं। इनके अलावा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके और जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे भी कांग्रेस के साथ बने रहेंगे, इसकी संभावना कम ही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button