गिरीश जगत, गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के छुरा में संचालित एक निजी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं से दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। एक एनजीओ हॉस्टल का संचालन कर रही है, जिसमें बंजारा समाज की बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा दी गई है। यहां बेटियों से दैहिक शोषण के आरोप में संचालक को गिरफ्तार किा गया है।
दैहिक शोषण और अश्लील हरकत के आरोप
आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक यहां मौजूद नाबालिग बेटियों से दैहिक शोषण और अश्लील हरकत करता है। बाहर के लोग भी आते जाते हैं. मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के अलावा खान पान भी ठीक से नहीं देते हैं. कुछ बेटियां सामान खरीदी के बहाने हॉस्टल से बाहर निकल अपने परिचितों को बताईं, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
हंगामे के बाद हरकत में आया प्रशासन
दोपहर से मामले को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने मोर्चा खोल थाने में अल्टीमेटम देकर छात्रावास के पास प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन देर शाम हॉस्टल पहुंचा. मकान मालिक और हॉस्टल अधीक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस हॉस्टल में वर्तमान में 31 छात्राएं रहती हैं, जो पहली से कक्षा 10वीं तक की पढ़ा कर रही हैं.
संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही महिला बाल विकास विभाग और सखी सेंटर की टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे. अब तक मिले तथ्य के आधार पर संचालक और वार्डन नारायण चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हॉस्टल 7,8 साल से संचालित है. छुरा में संचालित निजी छात्रावास के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS