छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नाबालिग बेटियों का दैहिक शोषण: हॉस्टल में छात्राओं से अश्लील हरकत, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, हंगामे के बाद संचालक गिरफ्तार

गिरीश जगत, गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के छुरा में संचालित एक निजी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं से दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। एक एनजीओ हॉस्टल का संचालन कर रही है, जिसमें बंजारा समाज की बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा दी गई है। यहां बेटियों से दैहिक शोषण के आरोप में संचालक को गिरफ्तार किा गया है।

परमेश्वर और नीतेश की परेशानी खत्म: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गुरुचरण सिंह होरा ने बच्चों को भेजा रेंजर सायकल, बच्चों ने कहा- LOVE YOU होरा अंकल

दैहिक शोषण और अश्लील हरकत के आरोप

आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक यहां मौजूद नाबालिग बेटियों से दैहिक शोषण और अश्लील हरकत करता है। बाहर के लोग भी आते जाते हैं. मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के अलावा खान पान भी ठीक से नहीं देते हैं. कुछ बेटियां सामान खरीदी के बहाने हॉस्टल से बाहर निकल अपने परिचितों को बताईं, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

इंस्टाग्राम वाली LOVE स्टोरी में जुर्म: कॉलेज के नाम पर बॉयफ्रेंड के पास भागी, फोन कर बोली- किडनैप हो गई हूं, जानिए कैसे फूटा लिव इन का भंडा ?

हंगामे के बाद हरकत में आया प्रशासन

दोपहर से मामले को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने मोर्चा खोल थाने में अल्टीमेटम देकर छात्रावास के पास प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन देर शाम हॉस्टल पहुंचा. मकान मालिक और हॉस्टल अधीक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस हॉस्टल में वर्तमान में 31 छात्राएं रहती हैं, जो पहली से कक्षा 10वीं तक की पढ़ा कर रही हैं.

न्यूज एंकर का कातिल ब्वायफ्रेंड: 200 से ज्यादा लड़कियों को जाल में फंसाया, अश्लील फोटो-VIDEO जब्त, जानिए जिम ट्रेनर ने LOVE के लहू से कैसे लिखी डेथ मिस्ट्री ?

संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही महिला बाल विकास विभाग और सखी सेंटर की टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे. अब तक मिले तथ्य के आधार पर संचालक और वार्डन नारायण चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हॉस्टल 7,8 साल से संचालित है. छुरा में संचालित निजी छात्रावास के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

LOVE, SEX और डबल धोखा: GF के साथ लिव-इन में रहा था LOVER, फिर दूसरी वाली का खुल गया राज, अब गर्लफ्रेंड ने उठाया ये घातक कदम

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button