मध्यप्रदेशस्लाइडर

देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ ? VD Sharma ने बताया फॉर्मूला, जानिए क्या बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष

One Nation One Election in India: भारत सरकार 18 सितंबर से 5 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुला रही है. इसकी तारीखों के ऐलान के बाद से देश में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं. इस बीच जिन मुद्दों पर सबसे ज्यादा जोर है उनमें वन नेशन वन इलेक्शन, महिला आरक्षण बिल और सीएए शामिल हैं. चूंकि देश में चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है.

फार्मूला क्या होगा

वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर देश की जनता के बीच चर्चा है. जनमत क्या चाहता है? इस पर पीएम मोदी ने चर्चा की है. एक राष्ट्र, एक चुनाव पर फैसला जनता की राय के आधार पर लिया जाएगा.

बीजेपी प्रबंधन समिति की बैठक

बीजेपी प्रबंधन समिति की बैठक को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि आज प्रबंधन समिति की आधिकारिक बैठक है. जन आशीर्वाद यात्रा से लेकर कार्यकर्ता महाकुंभ तक जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के कई ऐसे अभियान भी हैं जिन पर इसमें चर्चा होगी. बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी.

एक राष्ट्र एक चुनाव का इतिहास क्या है ?

फिलहाल देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव अलग-अलग होते हैं. एक राष्ट्र एक चुनाव का मतलब है उन्हें एक साथ लाना, जिसमें एक ही समय पर या चरणबद्ध तरीके से वोटिंग की जा सकेगी. अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार नहीं होगा.

इससे पहले भी 1952, 1957, 1962 और 1967 में दोनों चुनाव एक साथ हुए थे. हालाँकि, 1968 और 1969 में कई विधानसभाएँ भंग कर दी गईं और फिर 1970 में लोकसभा भंग होने के कारण एक साथ चुनाव की परंपरा टूट गई.

मोदी सरकार के आते ही वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा फिर शुरू हो गई. दिसंबर 2015 में लॉ कमीशन ने इस पर एक रिपोर्ट पेश की थी. इसमें इसके फायदों के बारे में बताया गया. इसी आधार पर इसकी अनुशंसा की गयी.

जून 2019 में पहली बार पीएम मोदी ने सभी दलों से इस पर औपचारिक चर्चा की थी. हालांकि, कई पार्टियों ने विरोध दर्ज कराया था. 2020 में पीएम मोदी ने इसे एक जरूरत बताया था. अब 1 सितंबर 2023 को सरकार ने इस पर एक कमेटी बनाने का फैसला किया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button