मध्यप्रदेशस्लाइडर

मुश्किल में CM शिवराज की महिला MLA: FIR की हो रही मांग, जानिए क्यों लगे हैं जालसाजी के इल्जाम ?

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के एक और विधायक पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए चुनाव लड़ने का मामला सामने आया है. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि सत्ता पक्ष के दबाव के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है. यह आरोप बुरहानपुर जिले के नेपानगर से विधायक सुमित्रा कास्डेकर पर लगा है और इसकी शिकायत प्रवीण काटकर ने की है.

शिकायत का समाधान नहीं हुआ

दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर से बीजेपी विधायक सुमित्रा कास्डेकर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा है. उन्होंने इसका इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए भी किया है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण काटकर ने मामले की शिकायत जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में की है। हालाँकि अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

इस आधार पर लगाए गए आरोप

शिकायतकर्ता प्रवीण काटकर ने बताया कि विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाया है. उनके माता-पिता महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. विधायक के स्कूल का नाम कुमारी बाली लाबू सेमलकर है न कि सुमित्रा देवी कास्डेकर.

आरटीआई में नहीं दी जानकारी

सूचना के अधिकार के तहत एसडीएम कार्यालय नेपानगर से विधायक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन, फाइल गुम होने का हवाला दिया गया. इतना ही नहीं विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने जाति प्रमाण पत्र का उपयोग जनपद का चुनाव लड़ने और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भोपाल को देने के लिए किया है.

एफआईआर की मांग

शिकायतकर्ता प्रवीण काटकर ने विधायक सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में शिकायत के बाद एसडीएम नेपानगर ने अलग से जांच रिपोर्ट तैयार की थी, लेकिन, आरटीआई की जानकारी देने में आनाकानी की जा रही है.

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

इस पूरे मामले पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने नेपानगर एसडीएम को शिकायतकर्ता प्रवीण काटकर के अनुसार नेपानगर विधायक के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि जाति प्रमाण पत्र सही नहीं है, जिसकी जांच की जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button