छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मुंगेली में सड़क पर दौड़ी मौत की खूनी कार: सूखे नहर में घुसी 3 दोस्तों की गाड़ी, एक की मौत और 2 जख्मी

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लोरमी में एक तेज रफ्तार कार सूखी नहर में जा गिरी। हादसे में 17 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला लोरमी के डिंडोरी चौकी क्षेत्र का है।

One dead and two injured in road accident in Mungeli: मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी के रैतरा गांव का युवक घूमने के लिए कारीडोंगरी गया था. लौटते समय युवक लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। कार में सवार विकास ध्रुव (17) की मौके पर ही मौत हो गई।

सूखी नहर में गिरी कार

One dead and two injured in road accident in Mungeli: बताया जा रहा है कि ड्राइवर राजकुमार यादव और एक अन्य युवक अजय गंधर्व को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के वक्त नहर पूरी तरह सूखी थी। नहर में पानी नहीं होने के कारण कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत बाहर निकाला जा सका.

One dead and two injured in road accident in Mungeli: आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में बैठा युवक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार से कार चला रहा था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे से ठीक पहले इन युवकों ने स्कूली छात्रों को हादसे से बचाया था, जिसके बाद वे अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

One dead and two injured in road accident in Mungeli: पुलिस ने बताया कि सभी युवक लोरमी के रैतरा गांव के रहने वाले हैं, जो घूमने के लिए कारीडोंगरी गए थे। लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गये. मृत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। आगे की जांच चल रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button